कमल हासन बोले कश्मीर में हो जनमत संग्रह । देशव्यापी विरोध शुरू
कमल हासन ने कहा, ‘भारत कश्मीर में जनमत संग्रह क्यों नहीं करवाता? भारत के नेता ऐसा करने से डरते क्यों हैं?
चेन्नई। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है और हर कोई पाकिस्तान से बदला लेने की बात कर रहा है, लेकिन अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने अलग ही राग आलापा है। कमल हासन का कहना है कि कश्मीर में जनमत संग्रह होना चाहिए।
कमल हासन ने हाल ही में मक्काल निधि मैआम पार्टी बनाई है। चेन्नई में हुए एक कार्यक्रम में कमल हासन ने कहा, हमारे जवान क्यों शहीद होते हैं? हमारी सरहदों की रखवाली करने वाले क्यों अपनी जान गंवाते हैं? यदि भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के नेता समझदार हो जाएं तो ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत कश्मीर में जनमत संग्रह क्यों नहीं करवाता? भारत के नेता ऐसा करने से डरते क्यों हैं?
कमल हासन की इस बात का विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग सख्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि कश्मीर से जब कश्मीरी पंडितों को भगाया जा रहा है, तब कमल हासन कहां थे? एक अन्य यूजर ने कहा है कि होमवर्क करे बिना अपने ही देश की बुराई करना गलत है।