उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने 79 दिव्यांगजनो को दिए सहायक उपकरणों का किया वितरण
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने 79 दिव्यांगजनो को दिए सहायक उपकरणों का किया वितरण
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 79 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का किया वितरण
सुभाष तिवारी पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज़
प्रयागराज।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस सप्ताह के अवसर पर श्री राम वाटिका, कटरा मेें आयोजित कार्यक्रम में कुल 79 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण किया, जिसमें 01 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 26 ट्राईसाइकिल, 15 वाकिंग स्टिक, 19 कान की मशीन, 07 व्हील चेयर, 10 जोड़ी वैशाखी एवं 01 ब्लाइण्ड स्टिक का वितरण दिव्यांगजनों को किया। आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उप मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ह्रदय से अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश के साथ-साथ जनपद प्रयागराज भी विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार के द्वारा गरीबों की सहायता के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों, नौजवानों, गरीबों के उत्थान के लिए सतत कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि संविदा को लेकर सरकार के द्वारा न कोई ऐसी योजना बनायी गयी है और न ही आगे बनेगी। संविदा को लेकर जो अफवाएं फैलायी जा रही है, वे गलत है। उन्होंने माघ मेला के आयोजन के बारे में कहा कि यह एक धार्मिक अनुष्ठान है। इसका कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करते हुए निर्विघ्न रूप से आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि अनुष्ठान को खण्डित नहीं होने दिया जायेगा। इस अवसर पर विधायक शहर उत्तरी- हर्षवर्धन वाजपेयी, सांसद प्रतिनिधि फूलपुर-दीपक पटेल सहित दिव्यांगजन उपस्थित रहे।