उत्तरप्रदेश ब्रेकिंग 17 मई 2016
up 2
असोहा (पुरवा- उन्नाव)
1- पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा भेजा गया प्रतिनिधि मंडल
2 – मायावती ने भेजी पीडित परिवार को 5लाख की आर्थिक सहायता
3 – बसपा प्रभारी अनिल सिंह ने की हत्याकांड की सीबीआई जाँच की माँग.
Full news
> मंगलवार बसपा प्रभारी अनिल सिंह के अथक प्रयासों से बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा एक प्रतिनिधि मंडल भेजकर चौहरे हत्याकांड के पीडित परिवार को बसपा द्वारा 5लाख की आर्थिक सहायता व हत्याकांड की सीबीआई द्वारा जाँच की माँग दोहराई गयी.बसपा प्रभारी अनिल सिंह ने कहा की सपा सरकार मे दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है.चार हत्याओं के बाद भी जिलाधिकारी का ना पहुँचना प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है.प्रतिनिधि मंडल भेज कर हत्याकांड के पीडित परिवार को 5लाख की आर्थिक सहायता और मामले की जाँच की माँग एक बार फिर की.प्रतिनिधि मंडल मे धोबी समाज के पदाधिकारी समाज से मंडल कोर्डिनेटर चिंतामणि ,व तुलसीराम,अशोक बाबी,जीतेंद्र वर्मा,चन्द्रिका प्रसाद गौतम,जिलाध्यक्ष रामविलास गौतम,साधु रावत,नारेन्द्र रावत,जयनारायण गौतम.
निर्मल पाण्डेय
ब्रेकिंग फैज़ाबाद विकलांग कर्मचारी सजय श्रीवास्तव शोषण मामले मे विकलाग कल्याण विभाग ने पालिटेकनिक प्रचार्य बी के सिह को 1 जून को किया तलब सजय द्धारा कराया गया था मुकदमा दर्ज.निर्मल पाण्डेय
🔸🔸🔸🔸
👉🏾खबर अनिवार्य रूप से अपने शहर/ जिला /कार्यक्षेत्र ग्रुपो में पोस्ट करे एवं बिजनेस id प्राप्त कर खबर पोस्ट करे और उत्पादकों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन पूरे भारत में ऑनलाइन बिकवाये । हम खबर और अन्य सेवाओ से लोगो तक पहुचते है । और सेवाओ के साथ सामान
🏾पत्रकारो की खबरो के साथ e-विक्रय ad रहते है । मिडिया पार्टनर और बिजनेस पार्टनर के माध्यम हम खबर करोडो लोगो तक पहुचते है । साथ ही साथ खबर के अलावा हम gk /मौसम /बाजार भाव / सब्जी भाव / ऑनलाइन education / कुंडली विवेचना /ट्रेन टाइम / ऑनलाइन ऑटो टैक्सी की सुविधओं के माध्याम से हम लोगो तक पहुचेंगे।
खबर ,पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म और अन्य सेवाओ में माध्यम से आप के क्षेत्र या जिले और प्रदेश और देश में बिकने वाला सामान क्रेता तक और क्रेताओ की इच्छा विक्रेता तक
ऑनलाइन/ हेल्पलाइन /वेब सर्च और apps के माध्यम से उपलब्ध कराते है ।
ब्रेकिंग न्यूज अन्य सेवा लोगो तक पहुचने का माध्यम रहता है ।
🔴 हम पत्रकार रहते हुए 2006 में फ्लिप कार्ड- आलेक्स /क्विकर जैसा प्रोजेक्ट बनाये थे ।
हमारे e बिजनेस साईट है www.dialbusinesses.com
👉🏾समझने के लिए कॉल करे
09303695353
🔛क्रेता सस्ते सामानों के विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे 09200013100 या लोग करे
📹पब्लिक प्रेस e-बिजनेस जुड़े पत्रकार समूह की राज्य और राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज पढे
Publicpresspartner.com
👉🏾👉🏾इसके अलावा आप पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म में जाकर हर जिले के के पत्रकार
को गुप्त रूप से अपनी समस्या बताये और समस्या को खबर बनाये हल पाये ।
🔸 हर जिले के पत्रकारो का e-क्रय – विक्रय का उपयोग कर अपनी आवाज और पत्रकार की कलम बुलंद करे क्योकि आप के यहाँ आने वाले 3 रु के न्यूज पेपर की लागत 20 रु होती है । हमें सरकार और पार्टियो के विज्ञापन से मुक्त करे ।
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
up खबर 1
*ब्रेकिंग न्यूज़।*
*उन्नाव।* * तहसील में लगी आग, दस्तावेज ख़ाक होने की आसका *मौके पर एसडीएम सदर व फायर ब्रिगेड का पंहुचना भी बताया जाता है* तहसील उन्नाव सदर कोतवली की घटना
भरद्वाज
लखनऊ- बीजेपी ने जारी की नए जिला प्रभारियों की सूची- बस्ती-दुर्गा राय, संतकबीरनगर-नरेंद्रमणि त्रिपाठी, सिद्धार्थनगर-चिरंजीव चौरसिया,गोरखपुर महानगर-सहजानन्द राय, गोरखपुर जिला-विजय बहादुर दुबे,कुशीनगर-संतराज यादव, देवरिया-रमेश सिंह,मऊ-देवेंद्र यादव,आजमगढ़-अशोक सिंह, बलिया-देवेंद्र सिंह,महराजगंज-रजनीकांतमणि त्रिपाठी, फिरोजाबाद जिला-उदयभान सिंह, फिरोजाबाद महानगर-रवींद्र जैन, मैनपुरी-हरनाथ यादव,अलीगढ़ जिला-रजनीकांत माहेश्वरी, अलीगढ़ महानगर-भानु प्रताप,हाथरस-महेंद्र शर्मा,एटा-सुनील टंडन, कासगंज-नागेंद्र दुबे,आगरा जिला-नानक अग्रवाल, आगरा महानगर-रविकांत गर्ग,मथुरा-रघुराज सिंह, कानपुर देहात-दिनेश राय,फर्रुखाबाद-हनुमान मिश्रा, कन्नौज-राजेंद्र चौहान,कानपुर उत्तर-राधे श्याम गुप्ता, इटावा-सुरेश अवस्थी, फतेहपुर-सुनील शाक्य, कानपुर दक्षिण-अशोक दुबे,कानपुर ग्रामीण-डॉ मनोज मिश्रा, औरैया-राजेश तिवारी,बलरामपुर-राम सुंदर चौधरी, गोंडा-वीरेंद्र प्रताप सिंह,बहराइच-जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, श्रावस्ती-सूर्य नारायण तिवारी,अम्बेडकरनगर-दिवाकर सेठ, फैजाबाद-सुधीर सिंह सिद्धू,बाराबंकी-भिखारी सिंह, हरदोई-नीरज सिंह,सीतापुर-मान सिंह,लखीमपुर-विद्याराम वर्मा, उन्नाव-सुरेंद्र सिंह दाढ़ी,रायबरेली-हीरो बाजपेयी, लखनऊ जिला-अजय त्रिपाठी,लखनऊ महानगर-शेष नारायण मिश्र, बुलंदशहर-अश्वनी त्यागी,बिजनौर-जसवंत सैनी, अमरोहा-जयपाल सिंह व्यस्त,मुरादाबाद महा.-सूर्य प्रकाश पाल, मुरादाबाद-अमित अग्रवाल, बागपत-नंद किशोर गर्जर, गाजियाबाद-नवाब सिंह नागर,गौतमबुद्धनगर-मुंशीलाल गौतम, सहारनपुर जिला-तेजेंद्र निर्वाल,सहारनपुर महानगर -महेंद्र धनौरिया
सम्भल-ओम प्रकाश गोला,मेरठ महानगर-श्रीचंद्र शर्मा, मेरठ जिला-केके शुक्ला,शामली विरेश्वर त्यागी, मुजफ्फनरगर-रामपाल पुंडीर,रामपुर भीष्म शर्मा, वाराणसी जिला-बब्बूराम द्विवदी, वाराणसी महानगर- कृष्ण बिहारी राय, चंदौली-भूपेश चौबे,गाजीपुर-राकेश द्विवेदी,मिर्जापुर-सुरेंद्र सिंह, सोनभद्र-राणा प्रताप सिंह,भदोही-रणजीत सिंह कुशवाहा, इलाहाबाद महानगर-विद्यासागर राय,इलाहाबाद जिला-अनिल सिंह, प्रयाग-लालबहादुर सिंह,कौशाम्बी-मुरारीलाल अग्रवाल, प्रतापगढ़-दयाशंकर यादव,अमेठी-एमपी सिंह, सुल्तानपुर-सुधीर मिश्रा,जौनपुर-विभूति राय, शाहजहांपुर-पूरणलाल लोधी,पीलीभीत रामगोपाल मिश्रा, बरेली जिला-प्रेम स्वरूप पाठक,बरेली महानगर-राकेश गुप्ता, बदायूं-महाराज सिंह,बांदा-राकेश गुप्ता,महोबा-राम किशोर साहू, झांसी महानगर-प्रदीप चौबे,झांसी जिला-लवलेश सिंह, ललितपुर-राजेंद्र गुप्ता,चित्रकूट-पुरूषोत्तम पांडेय, हमीरपुर-चक्रपाणी त्रिपाठी,जालौन-चंद्रभान राय।।
आशीष तिवारी
कानपुर ब्रेकिंग –
थाना महाराजपुर के नर्वल मोड पर तेज रफ्तार बैलेरो ने मोटर साईकिल को मारी टक्कर एक की मौके पर मौत एक गम्भीर रुप से घायल सफेद बैलेरो का न०up 75 8788
संदीप
भोपा/मुज़फ्फरनगर- साइकिल विवाद में दलितों में जमकर हुआ पथराव।चार लोग घायल।घायलो को जिला मुख्यालय किया रेफर।गांव अथाई की घटना।….संदीप वत्स
हिन्दुओं और मुस्लिमों को अजमेर की सैर करा रही बीएसपी
बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में अब महज 10 महीने का समय शेष रहते राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने की कोशिशें तेज कर दी है। सूबे की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार द्वारा शुरु की गई। समाजवादी श्रवण यात्रा के तर्ज पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी हिन्दू श्रद्धालुओं को मध्यप्रदेश के उज्जैन ले जाएगी जहां सिंहस्थ कुम्भ चल रहा है। बसपा के इस कदम को राज्य विधानसभा के 2017 में होने वाले पहले मुख्य रुप से सवर्ण हिन्दुओं को लुभाने के एक रुप में देखा जा रहा है। बसपा मुखिया मायावती के दिशानिर्देश पर पार्टी के रसडा सीट से विधायक उमाशंकर सिंह ने इसके लिए बलिया से उज्जैन के लिए दो ट्रेनों का बन्दोबस्त किया है। इनमेें से पहली ट्रेन आज शाम बलिया के रसडा स्टेशन से उज्जैन के लिए रवाना हो रही है जबकि दूसरी ट्रेन कल सुबह रवाना होगी।
कानपुर- 3 साल के भाई को बचाने में दो बहने गंगा में डूबी, एक का शव मिला, दूसरी बहन की तलाश जारी, पुलिस ने नहीं भेजे गोताखोर, न की कोई मदद, चकेरी थाने के वाजिदपुर घाट का मामला
साबिर
छह साल बाद अमर सिंह की सपा में वापसी राज्यसभा जाएंगे
समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा भेजने के मुद्दे पर अमर सिंह व बेनी प्रसाद वर्मा के नाम पर मुहर लग गई है।
प्रेम
समाजवादी पार्टी के राज्य सभा प्रत्याशी –
बेनी प्रसाद वर्मा
अमर सिंह
रेवती रमन सिंह
सुख राम यादव
संजय सेठ
अरविन्द सिंह
विशम्भर प्रसाद निषाद
MLC प्रत्याशी-
बलराम यादव
शतरूद्र प्रकाश
यशवन्त सिंह
बुक्कल नवाब
रामशंकर निषाद
जगजीवन
कमलेश पाठक
रणविजय सिंह
नीरज
1- पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा भेजा गया प्रतिनिधि मंडल
2 – मायावती ने भेजी पीडित परिवार को 5लाख की आर्थिक सहायता
3 – बसपा प्रभारी अनिल सिंह ने की हत्याकांड की सीबीआई जाँच की माँग.
Full news
> मंगलवार बसपा प्रभारी अनिल सिंह के अथक प्रयासों से बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा एक प्रतिनिधि मंडल भेजकर चौहरे हत्याकांड के पीडित परिवार को बसपा द्वारा 5लाख की आर्थिक सहायता व हत्याकांड की सीबीआई द्वारा जाँच की माँग दोहराई गयी.बसपा प्रभारी अनिल सिंह ने कहा की सपा सरकार मे दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है.चार हत्याओं के बाद भी जिलाधिकारी का ना पहुँचना प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है.प्रतिनिधि मंडल भेज कर हत्याकांड के पीडित परिवार को 5लाख की आर्थिक सहायता और मामले की जाँच की माँग एक बार फिर की.प्रतिनिधि मंडल मे धोबी समाज के पदाधिकारी समाज से मंडल कोर्डिनेटर चिंतामणि ,व तुलसीराम,अशोक बाबी,जीतेंद्र वर्मा,
उत्तर भारत
[5/17, 10:22 AM] +91 98120 90053: बहुराष्ट्रीय कंपनी के कर्मचारीयों अपहरण
आज चार लोगों को चलती कार का पीछा कर दिया घटना को अंजाम
पुलिस मामले की कर रही है छानबीन
[5/17, 10:22 AM] +91 98120 90053: प्रधानमंत्री मोदी और एप्पल के सी ई ओ टिम कुक की हो सकती है मुलाक़ात।।
टिम कूक आ रहे है भारत दौरे पर। सूत्रो के अनुसार उनकी इंडिया में प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग होगी।।
इसके अलावा उनकी मीटिंग वित्त मंत्री अरुण जेटली ,वरिज्य मंत्री निर्मल सीतारमण और टेलिकॉम मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद के साथ भी होने की सम्भावना।
एप्पल के सी ई ओ इस सप्ताह भारत के दौरे पर आएंगे।।
[5/17, 10:22 AM]
: ऑड ईवन योजना के दूसरे सप्ताह के दौरान
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण उच्च स्तर पर रहा
इस बारे में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने
सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सूचित किया
[5/17, 10:22 AM]
: राष्ट्रपति भवन को उड़ा देने की धमकी
अज्ञात फोन काल से मचमची खलबली
सुरक्षा अधिकारियों के काल डिटेल्स का लगाया पता
दरियगंज इलाके से आया था काल
[5/17, 10:22 AM]
: भाजपा ने अपने सबसे मजबूत गढ़ गुजरात को
सियासी उलटफेर की आशंका से बचाने के लिए बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू कर दी
मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को बदले जाने की प्रबल संभावना
उनके उत्तराधिकारी के रूप में राज्य सरकार के मंत्री नितिन भाई पटेल का नाम सबसे आगे
[5/17, 10:22 AM]
: नगर निगम की तेरह सीटों का फैसला आज
राज्य निर्वाचन आयोग ने दस मतगणना केंद्र बनाए
सुबह आठ बजे से मतो की गिणती दस बजे तक आ जाएंगे नतीजे
[5/17, 10:22 AM]
: ब्रेकिंग
हरियाणा मंत्री मण्डल की होगी अनौपचारिक बैठक
सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक
कैबिनेट में प्रकाश सिंह कमेटी की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई को लेकर हो सकती है चर्चा
[5/17, 10:22 AM]
: ब्यूरोक्रेससी पर नकेल को नई गाइडलाइंस
अधिकारियों को बनाया जाएगा और जवाबदेह
पीएम की स्पीच,मन की बात या प्रेस रिलीज को सोशल मीडिया पर करेंगे प्रसारित
[5/17, 10:22 AM]
: अमन चोपड़ा ऑडियो मामले में आये ASI सत्यवान का हुआ गुरुग्राम ( गुड़गांव ) तबादला – सूत्र
सत्यवान को अमन चोपड़ा ने फ़ोन कॉल पर अपने बीजेपी कार्यकर्ता को संतुष्ठ करने का कहा था।
सत्यवान ने जवाब में कानून के हिसाब से कार्यवाई की बात कहि थी।
[5/17, 10:22 AM]
: वायुसेनाध्यक्ष आज रचेंगे इतिहास
पहले अध्यक्ष जो स्वदेशी तेजस में भरेंगे उड़ान
वायुसेना प्रमुख अरुप राहा मिराज 200- विमानों के उन्नयन कार्यों का भी लेगें जायजा
[5/17, 10:22 AM]
: प्रधानमंत्री मोदी से छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह की आज होगी मुलाक़ात।।
साउथ ब्लाॅक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में 10:30 बजे होगी बैठक।
आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू की आज साउथ ब्लाॅक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में 4:15 बजे होगी मुलाकात।। सूत्रो के अनुसार चंद्रबाबू नायडू राज्य में सूखे से निपटने के लिए तो पैकेज की मांग करेंफे ही इसके अलावा राज्य के पिछड़े इलाकि के विकास के लिए भी फण्ड की पेशकश करेंगे।
🔸🔸🔸🔸
👉🏾खबर अनिवार्य रूप से अपने शहर/ जिला /कार्यक्षेत्र ग्रुपो में पोस्ट करे एवं बिजनेस id प्राप्त कर खबर पोस्ट करे और उत्पादकों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन पूरे भारत में ऑनलाइन बिकवाये । हम खबर और अन्य सेवाओ से लोगो तक पहुचते है । और सेवाओ के साथ सामान
🏾पत्रकारो की खबरो के साथ e-विक्रय ad रहते है । मिडिया पार्टनर और बिजनेस पार्टनर के माध्यम हम खबर करोडो लोगो तक पहुचते है । साथ ही साथ खबर के अलावा हम gk /मौसम /बाजार भाव / सब्जी भाव / ऑनलाइन education / कुंडली विवेचना /ट्रेन टाइम / ऑनलाइन ऑटो टैक्सी की सुविधओं के माध्याम से हम लोगो तक पहुचेंगे।
खबर ,पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म और अन्य सेवाओ में माध्यम से आप के क्षेत्र या जिले और प्रदेश और देश में बिकने वाला सामान क्रेता तक और क्रेताओ की इच्छा विक्रेता तक
ऑनलाइन/ हेल्पलाइन /वेब सर्च और apps के माध्यम से उपलब्ध कराते है ।
ब्रेकिंग न्यूज अन्य सेवा लोगो तक पहुचने का माध्यम रहता है ।
🔴 हम पत्रकार रहते हुए 2006 में फ्लिप कार्ड- आलेक्स /क्विकर जैसा प्रोजेक्ट बनाये थे ।
हमारे e बिजनेस साईट है www.dialbusinesses.com
👉🏾समझने के लिए कॉल करे
09303695353
🔛क्रेता सस्ते सामानों के विक्रेता ग्राहक खोजने के लिए मिस कॉल करे 09200013100 या लोग करे
📹पब्लिक प्रेस e-बिजनेस जुड़े पत्रकार समूह की राज्य और राष्ट्रिय ब्रेकिंग न्यूज पढे
Publicpresspartner.com
👉🏾👉🏾इसके अलावा आप पब्लिक कंप्लेन प्लेटफॉर्म में जाकर हर जिले के के पत्रकार
को गुप्त रूप से अपनी समस्या बताये और समस्या को खबर बनाये हल पाये ।
🔸 हर जिले के पत्रकारो का e-क्रय – विक्रय का उपयोग कर अपनी आवाज और पत्रकार की कलम बुलंद करे क्योकि आप के यहाँ आने वाले 3 रु के न्यूज पेपर की लागत 20 रु होती है । हमें सरकार और पार्टियो के विज्ञापन से मुक्त करे ।
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
[5/17, 10:22 AM]
: एप्पल प्रमुख आज आएंगे भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात
कंपनी भारत में ग्रोथ के लिए तलाश रही है बाजार
[5/17, 10:22 AM]
: बिजली बोर्ड के कॉंट्रैक्ट कर्मचारियों को हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने दिया समर्थन।
कर्मचारियों को हटाए जाने के खिलाफ रोडवेज यूनियन का 2 घण्टे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन।
चण्डीगढ़ स्थित हरियाणा रोडवेज डिपो में कर्मचारी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक करेंगे धरना प्रदर्शन।
[5/17, 10:22 AM] +91 98120 90053: ब्रेकिंग…
रोहतक-एमडीयू की सैन्ट्रल लाईब्रेरी में लगी आग।
कम्प्यूटर लैब में हुआ नुकसान।
समय पर पहुंची फायर-ब्रिगेड ने पाया काबू।
लाखों किताबें जलने से बची।
आग के कारणों का अभी नहीं चल पाया पता।
[5/17, 10:22 AM]
: गांव -गांव में खुलेंगे फार्म क्लीनिक
ऐसी क्लीनिक से मिलेगी फसलों के रोगों के रोकथाम की सलाह
बीएससी ग्रेजुएट को ही मिलेगा कीटनाशकों की बिक्री का लाइसेंस
पुरानी दुकानों के मालिकों को भी लेनी होगी ट्रेनिंग
[5/17, 10:22 AM] : पीआईबी के अधिकार और ज्वाइंट सेक्रेटरी हर गुरूवार को सेक्रेटरी के साथ करेंगे मीटिंग
सीनियर अधिकारी रोज सुबह 10 बजे मीटिंग करेके तय करेंगे एजेंडा
[5/17, 10:22 AM]
: CBI : धर्मेन्द्र सिंह के बारे में भी सीबीआई कर रही है चर्चा
धर्मेन्द्र सिंह को भी आनंद जोशी मामले में कर सकती है पूछताछ
धर्मेन्द्र सिंह है आनंद जोशी की पत्नी की कंपनी में सहयोगी
धर्मेन्द्र सिंह का आनंद जोशी के घर था अक्सर आना जाना
[5/17, 10:22 AM]
: कालेधन से जुड़ी आय घोषणा स्कीम का प्रचार करेगा केंद्र
विभाग मीडिया के जरिए लोगों को इसके प्रति जागरुक करेगा
पहली जून से चार माह के लिए कंप्लायंस विडों खोलने की तैयारी
[5/17, 10:22 AM] : चंडीगढ़ ब्रेकिंग
नियम 134 A के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिले का मामला
आज होगी निजी स्कूलों के संचालकों के साथ बैठक
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बुलाई है बैठक
[5/17, 10:22 AM] : 1.दिल्ली – केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह आज प्रधानमंत्री के साथ राज्यों के सीएम की बैठक में लेंगे हिस्सा, छत्तिसगढ़ और आंध्रा प्रदेश के सीएम की प्रधानमंत्री के साथ बैठक में लेंगे हिस्सा, दोनों राज्यों के सुखा पर होगी बैठक। 2.दिल्ली – केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा हैं दिल्ली में, नॉर्थ ब्लॉक वितर