असम में BJP के पहले CM होंगे सोनोवाल, ऐसे शुरू हुआ था पॉलिटिकल करियर
असम में BJP के पहले CM होंगे सोनोवाल, ऐसे शुरू हुआ था पॉलिटिकल करियर
ये है उनका प्रोफाइल
प्रोफाइल :
जन्म-31 अक्टूबर 1962
शिक्षा- एलएलबी, (डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी) बीसीजे, (गौहाटी यूनिवर्सिटी)
राजनीतिक करियर
1992-1999: अध्यक्ष, आल असम स्टूडेंट्स यूनियन
2001: असम गम परिषद में शामिल
2001-2004: असम विधानसभा के लिेए मोरान कॉंस्टीटुएंसी से विधायक चुने गए।
2004: 14 वीं लोकसभा के लिए डिब्रूगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए।
2005: गृह मंत्रालय के अधीन सलाहकार समिति के सदस्य बने।
2006: वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन सलाहकार समिति के सदस्य बने।
2011: बीजेपी के नेशनल एक्जीक्यूटिव मेंबर नियुक्त
2011: असम भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और राज्य प्रवक्ता नियुक्त।
2012: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
2014: लोकसभा चुनाव के लिेए राज्य में पार्टी प्रमुख नियुक्त।
2014: 16 वीं लोकसभा के लिए लखीमपुर से सांसद चुने गए।
2014: केंद्र में स्वतंत्र प्रभार के मंत्री बने
2016: में असम चुनाव के लिए बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित
ad राज्य की खबर हमारी साईट publicpresspartner.com में जाकर पढे और अपने राज्य की खबर कॉपी कर अपने राज्य में पोस्ट करे । और मिडिया के e- विक्रय के साथ आए और मिडिया पार्टनर बने । समझने के लिए कॉल करे 09755876656 / 09303695353
🔸🔸🔸🔸may