अवैध रेत खनन मामले में दो माह बाद भी नहीं हो पाई कार्यवाही।

 

–👇🏿–
*पत्रकार और जनता स्वतंत्र पत्रकारिता करे । जनता अपनी उपलब्धि और भ्रष्टाचार को खबर सीधे खबर बनाये ।*

*जनता और पत्रकार न्यूज के साथ amazon product और E-बिजनेस प्रोडक्ट का प्रचार और sale से EARN करे प्रेस लागत निकले*

👉🏿 *जनता AMAZON प्रोडक्ट ख़रीद CASHBACK प्राप्त करे*
👉🏿 *Cash back के लिए कॉल-9300076626*
https://amzn.to/2k04f2x

🔴 *अपने बच्चों के भविष्य को भ्रष्टाचार के प्रकोप से बचाएं बच्चों का भविष्य उज्जवल करें*

🔴 *130 करोड़ देश में करोड़ों लोग बेरोजगार होने वाले । भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाएं । और बच्चों को भी तय करें*

*WA -9200013100*
*पूरा कॉसेप्ट समझे👇🏿*

http://www.publicpresspartner.com/लिंक-में-पूरा-कांसेप्ट-सम/
—–👆🏽—

 

 

अवैध रेत खनन मामले में दो माह बाद भी नहीं हो पाई कार्यवाही।

अवैध रेत खनन मामले में दो माह बाद भी नहीं हो पाई कार्यवाही।

कहीं मामला दबाने के प्रयास में तो नहीं वन विभाग।

अबतक कार्यवाही नहीं होने से परिक्षेत्र अधिकारी के साथ डीएफओ तक संग्लिप्त होने का लग रहा है आरोप।

मौका जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं से अवैध खनन होने की पुष्टि की थी।

छुरिया – रेत के अवैध खनन मामले को लेकर राजनांदगांव गांव जिला पहले से ही सुर्खियां बटोर चुकी है लेकिन ताजा मामला बाघनदी वन क्षेत्र पिनकापार परिसर का सामने आया था जहां वीट गार्ड के खिलाफ जंगल से रेत का अवैध खनन करवाने का आरोप लगाते हुए कुबराडीह के ग्रामीणों ने वन मंत्री एवं वन मंडल अधिकारी से शिकायत किया था जिसके आधार पर 15 जून शनिवार को राजनांदगांव के प्रोविजनल डीएफओ श्री ठाकुर एवं उनकी टीम के द्वारा ग्राम कुबराडीह की जांच करने पहुंचे थे जांच टीम के द्वारा कुबराडीह के वन सुरक्षा समिति के साथ रानीतलाब, पिनकापार, नवागांव और सड़क बंजारी के ग्रामीणों की उपस्थिति
में जंगल जाकर मौका निरीक्षण किया गया था जिसमें ग्रामीणों द्वारा किया गया शिकायत की पुष्टि हुई जांच दल ने सही में पाया कि कक्ष क्रमांक 513 एवं 509 में स्थित नालों में भारी मात्रा में रेत का अवैध खनन किया गया है जिसका जांच दल ने मौका में ही खनन का नाप जोख कर पंचनामा तैयार किया गया था कि पिनकापार परिक्षेत्र के इन नदीओ से रेत की अवैध तस्करी का शिकायत सही पाया गया जांच टीम ने 500 मीटर तक जांच किया गया जिसमें नदी में गड्डे ही गड्डे दिखे । जांच दल ने मौके पर ही पंचनामा बनाकर आगे कार्यवाही के लिए भेजा जाने की बात कही गई लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी के उपर कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों एवं शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जंगल के इन नदियों से हुए अवैध रेत खनन मामले में परिक्षेत्र के रेंजर, वन कर्मचारी , अधिकारी के साथ साथ जिला के डीएफओ तक मिली भगत होने के कारण संबंधित के खिलाफ लगभग दो माह बाद भी कोई कार्यवाही नही किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है। अब सवाल लाजिमी है कि आवेदन पत्र मिलने बाद मात्र तीन दिनों में मौके पर वन विभाग के जांच अधिकारीयों ने पिनकापार परिक्षेत्र के नदी में जाकर मौका जांच किया गया जिसमें जांच अधिकारी ने अवैध रूप से रेत खनन होने की पुष्टि की और जांच रिपोर्ट को कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेजा गया मामला को जिस पर दो माह बाद भी कार्यवाही नहीं होना संदेह पैदा कर रही है।

पंकज राजपूत डीएफओ राजनांदगांव- पिनकापार परिक्षेत्र की अवैध रेत खनन मामले की रिपोर्ट को कार्यवाही के लिए ऊपर भेजा गया है चार पांच दिनों में संबंधितो के उपर कार्यवाही हो जाएगा।

महाजन ठाकुर अध्यक्ष वन सुरक्षा समिति पिनकापार- जिला से कार्यवाही जल्द ही होने का आश्वासन मिला है अगर संबंधित के ऊपर कार्यवाही नहीं होगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

*पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रा आंदोलन*
*WA*
*9200013100*
*9303695353*
*Save&फिर से नाम /जिला बताये*

*पब्लिक और पत्रकार बंधु पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज पार्टनर बने/ न्यूज में Amazon/ e-बिजनेस प्रोडक्ट का प्रचार कर प्रेस लागत निकाले और earn करे*
https://amzn.to/2k04f2x
👉🏿 *इस कांसेप्ट से मिडिया को भ्रष्ट/ नेता /अधिकारी से मुक्त करे*

*🔴पत्रकारिता और मीडिया e-बिजनेस में काम करे*
🛑 *पोस्ट शेयर करे अपने बच्चो को भ्रष्टचार के प्रकोप से बचाये*
*👉🏿जनता लिंक 👇🏿सीधे अपनी खबर पोस्ट करें लिंक*

👉🏿 *खबर पोस्ट का तरीका*

*👉🏿Amazon प्रोडक्ट खरीदने में cash back प्राप्त करे cast back के लिए खरीदने से पहले कॉल-9300076626*

*👉🏿हम 300 शहर में हजारों ग्रुप में जुड़े है किसी भी विषय मे सिर्फ कॉल करे-9300076626*

*पूरा कांसेप्ट समझे*

*👉🏿amazon के प्रोडक्ट का प्रचार अपने पेपर /मैगजीन/ whatsapp/ फेसबुक/ youtube / में करे और INCOME EARN करे और प्रेस लागत निकले*

👉🏿 *साथ ही सेकंड हैंड/ प्रॉपर्टी /रेंटल/ जॉब- का प्रचार करें और इनकम प्राप्त करें और स्वतंत्र मीडिया चलाएं*

👉🏿 *भ्रष्टचार की लड़ाई जनता के अधिकार की लड़ाई /शिक्षा की लड़ाई /स्वास्थ्य की लड़ाई /राशन की लड़ाई/ बिजली की लड़ाई/ पानी की लड़ाई — लागत से स्वतंत्र मीडिया के साथ करें*

🛑 *पेपर /चैनल भ्रष्ट नेता/अधिकारों/से विज्ञापन पायेगा तो उनके भ्रष्टचार के विरुद्ध लिख पाएंगे*

🛑 *पेपर /चैनल पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया e-बिजनेस के माध्यम से लागत जनता पायेगा तो जनता से निभाएगा*

🛑 *3/- रु के पेपर की लागत 10/-से 15/- रु होती है और चैनल की लागत 30 से 500 करोड़ तक होती है । इसलिए पेपर चैनल पैसों वालो पर निर्भर है*

🛑 *पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज मिडिया e-बिजनेस कांसेप्ट के साथ पब्लिक आये और प्रेस पार्टनर बन भ्रष्टचार के विरुद्ध और अधिकार की लड़ाई लड़े और अपने बच्चो का भविष्य सुरक्षित कर क्योकि सरकारो की गलत नीति और भ्रष्टचार के कारण करोड़ो बच्चे बेरोजगार होने वाले है*

*पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट join करे*

🛑 *हम मीडिया लागत के लिए मदद नही लेना चाहते सरकार /मंत्री/ विधायक/ ग्राम प्रमुख /जनपद / जिला पंचायत /अधिकारी /बाबू / व्यापारी से जिससे कि आप की आप की लड़ाई निष्पक्ष हो कर पेपर /RTI /मानव अधिकार / और वकील के माध्यम से लड़ सके।*

🛑 *पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज के पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट का साथ दे*

🛑 *हमारे कुछ कांटेक्ट वायरस के कारण डिलीट हो गए हैं फिर से आप 9200013100 /9303695353 में नाम / जिला बताएं*

Loading...