अलविदा पापा: लाडली गंगा ने दी अंतिम सलामी

 

देहरादून। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए मोहनलाल रतूड़ी का पार्थिव शरीर उनके देहरादून विद्या विहार स्थित घर पहुंच गया। शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे और शहीद की पत्नी तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर पर लिपट गए। घर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

शहीद का पार्थिव शरीर को घर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, डीजीपी अनिल रतूड़ी, डीजी अशोक कुमार समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद। मुख्यमंत्री ने शहीद मोहनलाल को सलामी दी और परिजनों को सांत्वना।

 

पार्थिव शरीर हरिद्वार के लिए ले जाया जाएगा। जहां धार्मिक विधि विधान और सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को विदाई दी जाएगी। पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा पूरा माहौल। आमजन में हमले के प्रति भारी आक्रोश। सभी एक सुर में बोल रहे कि आतंक और पाकिस्तान के विरुद्ध हो बड़ी कार्यवाही।

 

 

Loading...