अब पुलिस वर्दी में दिखेंगे थर्ड जेंडर । थर्ड जेंडर पुलिस भर्ती में चयनित

अब पुलिस वर्दी में दिखेंगे थर्ड जेंडर । थर्ड जेंडर पुलिस भर्ती में चयनित

कामता, नेहा और डॉली का खौफ रहेगा लोगों में। वर्दी में दिखेंगे तीनों थर्ड जेंडर

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसमें कई जिलों के युवक, युवती सहित पहली बार थर्ड जेंडर समुदाय को भी हिस्सा लेने का मौका मिला है । . जिसमें जिले के तीन थर्ड जेंडर का चयन पुलिस भर्ती में हुआ है.।

जिनकों आपने कभी अपना पेट भरने के लिए के लिए ताली बाजार कर तथा घर- घर जाकर आपकी खुशियों में नाचते गाते देखा जाता था. अब वही थर्ड जेंडर आपकों पुलिस विभाग में अपनी सेवा आपके सामने खड़े रहेंगे
. छत्त्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस भर्ती पत्र में थर्ड जेंडर का कामल देने के बाद थर्ड जेंडरों द्वारा भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया. कड़ी मेहनत की और लगन से पुलिस भर्ती की बौद्धिक, शारीरिक परीक्षा पास की और पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम में राज्य भर से थर्ड जेंडर समुदायक के 15 लोगों का चयन हुआ. थर्ड जेंडर समुदायक के लोगों ने छत्तीसगढ़ सरकार और गृह विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया. अध्यक्ष विद्या राजपूत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है. वहीं राजनांदगांव से चयनित कामता, नेहा और डॉली ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया है.

👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾

*🛑जनता PUBLIC REPORTER बने । सस्ते AMAZON प्रोडक्ट खरीदे प्रेस की खबर लागत निकालने मे मदद करे(शर्ते लागू) 👇🏼लिंक*

https://amzn.to/3jChb8X

*अपनी समस्या को सीधे न्यूज वेब में खबर 👇🏼बनाये*

*खबर👇🏼 पोस्ट का तरीका*
https://youtu.be/iYBI43Dnvr8

*🔴 WHATSAPP*
*9200003100*

*जनता में शेयर करे*

 

Loading...