सटोरियों के विरूद्ध चौकी चिखली पुलिस द्वारा की गयी ताबडतोड कार्यवाही

सटोरियों के विरूद्ध चौकी चिखली पुलिस द्वारा की गयी ताबडतोड कार्यवाही

 

 

सटोरियों के विरूद्ध चौकी चिखली पुलिस द्वारा की गयी ताबडतोड कार्यवाह

05 सटोरियों के विरूद्ध की गयी 4 (क) सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही

दिनांक 07.02.2023 को श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा ( भा0पु0से0) के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटेल मार्ग दर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल एवम थाना प्रभारी निरी नरेश पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चिखली श्री शशांक पौराणिक द्वारा चौकी चिखली पुलिस की अलग अलग टीम गठित कर चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध रूप से सटटा पटटी लिखने वाले सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, जिसके तहत कुल 05 सटोरियों के विरूद्ध 4 (क) सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी – 01. भूरवा यादव उर्फ श्यामु यादव पिता स्व0 लक्ष्मण यादव उम्र 35 साल निवासी शंकरपुर ओपी चिखली राजनांदगांव से 01 नग सटटा पटटी, 01 नग डॉट पेन एवं नगदी रकम 425/- रू, 02. आरोपी विष्णु वर्मा पिता स्व0 बालाराम वर्मा उम्र 44 साल निवासी शांतिनगर ओपी चिखली राजनांदगांव से 01 नग सटटा पटटी, 01 नग डॉट पेन एवं नगदी रकम 820/- रू0 03. देवेन्द्र साहू पिता भुवन साहू उम्र 32 साल निवासी चिखली वार्ड न0 05 ओपी चिखली राजनांदगांव से 01 नग सटटा पटटी, 01 नग डॉट पेन एवं नगदी रकम 1035/- रू0 ,04. मुकेश नागदेवा पिता हिन्देश नागदेवा उम्र 28 साल निवासी चिखली राजनांदगांव से 01 नग सटटा पटटी, 01 नग डॉट पेन एवं नगदी रकम 400/- रू0 , 05. आरोपी देवीचंद मारकण्डे पिता छबीलाल मारकण्डे उम्र 48 साल निवासी ग्राम परमलाकसा ओपी चिखली राजनांदगांव से 01 नग सटटा पटटी, 01 नग डॉट पेन एवं नगदी रकम 900/- रू0 को जप्त किया गया, इस तरह से 05 आरोपी से 05 नग सटटा पटटी, 05 नग डॉट पेन एवं नगदी रकम 3577/- को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

 

Loading...