मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रयागराज मण्डल के विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की

*🔴—-*
*- जनता नीचे लिंक में जाकर समस्या को सीधे खबर बनाये*

*- P-P-P NEWS के साथ पत्रकारिता करे। AMAZON और E-बिजनेस SALE में कैरियर बनाये। फ्री प्रेस के लिए प्रोडक्ट खरीदे*
https://amzn.to/3jChb8X

*🔴PPP NEWS के साथ राष्ट्रीय के साथ राष्ट्रीय स्तर पर रिपोर्टिंग और न्यूज ब्रेक और MONOTISATION से EARN करे।*
*-WA/कॉल-9200003100*
*🔴—-*

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रयागराज मण्डल के विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर पदेश ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रयागराज मण्डल के विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की
सुभाष तिवारी पी पी पी न्यूज़

परियोजनाओं और विकास कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानकों के अनुसार पूर्ण किया जाय

विकास कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होगी

स्मार्ट सिटी एवं अमृत योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

सामुदायिक शौचालय व ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण प्राथमिकता पर पूर्ण करायें
राजस्व संग्रह की विभागवार पाक्षिक समीक्षा भी करने के दिए निर्देश
जन षिकायतों का गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ शीर्ष प्राथमिकता पर हो निस्तारण
प्रयागराज मण्डल में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है, उनको बढ़ावा दिया जाये
धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवष्यक व्यवस्थायें सुनिष्चित रहे
29 सितम्बर, 2020 प्रयागराज।
प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मंगलवार को वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत आने वाले चारों जनपदों की परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की, जिसमें 50 करोड़ रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं, 50 करोड़ रूपये से अधिक लागत की सड़कों, प्रयागराज स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना की प्रगति, खाद की उपलब्धता सहित अन्य योजनाओं एवं कोविड-19 के रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने मा0 सांसदों एवं मा0 विधायकगणों से भी निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर विकास कार्यों में तेजी लाते हुए परियोजनाओं और विकास कार्यों को समयबद्धता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानकों के अनुसार पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य के पूर्ण हो जाने पर लागत में कमी आती है और जनता को विकास योजनाओं का समय से लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए शासन स्तर पर धनराशि की कोई कमी नहीं होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा उदासीनता बरते जाने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से लड़ना भी है और तेजी से विकास कार्य भी संचालित करने हैं। इसके दृष्टिगत वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पूरी सतर्कता व सावधानी अपनाते हुए विकास कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण किया जाए। कोविड-19 से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित कराए जाएं। ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ का पालन कराया जाए। इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर के साथ-साथ एल-1, एल-2, एल-3 कोविड हाॅस्पिटल को निरन्तर सक्रिय रखा जाय।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि परियोजनाओं की साप्ताहिक/पाक्षिक समीक्षा की जाए, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति से अवगत कराते हुए उपभोग प्रमाण पत्र समय से भेजा जाए। शासन स्तर पर भी प्रकरण लम्बित न रहे और स्वीकृत धनराशि समय से निर्गत की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता आवश्यक है। इसलिए इससे जुड़े प्रकरणों में तत्काल निर्णय लेते हुए समाधान निकाला जाए। इससे सम्बन्धित कार्यवाही में विलम्ब न हो। सामुदायिक शौचालयों व ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर जनपद में ओ0डी0ओ0पी0 के तहत चयनित उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए। इन उत्पादों के सम्बन्ध में हस्तशिल्पियों व कारीगरों को प्रशिक्षित करने, उत्पादों की ब्राण्डिंग, मार्केटिंग व प्रदर्शनी लगाए जाने की कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने नदियों के जीर्णोद्धार तथा तालाबों के पुनरुद्धार कार्य को योजनाबद्ध तरीके से सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोआश्रय स्थलों में गोवंश के लिए चारे की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए गोवंश का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आर्थिक पैकेज के तहत विकासखण्ड स्तर पर कृषि अवस्थापना की योजनाएं तैयार की जाएं, जिससे इस पैकेज का अधिकाधिक लाभ किसानों को मिले। इसके तहत खाद्यान्न भण्डारण हेतु गोदाम, कोल्ड स्टोरेज आदि के निर्माण को बढ़ावा दिया जाए, इससे कृषकों और कृषि क्षेत्र को लाभ होगा। किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता में कोई असुविधा न हो। खाद की कालाबाजारी करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उर्वरक आपूर्ति की प्रभावी माॅनीटरिंग की जाए। समीक्षा के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने स्मार्ट सिटी, अमृत योजनान्तर्गत, सीवरेज, पेयजल एवं पार्कों के कार्यों में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद प्रयागराज मण्डल में पर्यटन की अपार सम्भावना है, इसको बढ़ाया दिया जाये। मुख्यमंत्री जी ने 01 अक्टूबर से शुरू हो रहे धान खरीद के सम्बंध में सभी क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से करने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ के बारे में अभी से कार्ययोजना बनाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि भव्य एवं दिव्य तरीके से आयोजित किया जा सके।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की तथा मुख्यमंत्री जी से कहा कि प्रयागराज में अभी और विकास की आवश्यकता है।
वीडियो कांफे्रंसिंग के दौरान सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने टोंस नदी पर नारीबारी के पास पुल निर्माण की मांग की तथा जनपद में बन रहे डिफेंस कोरिडोर को नैनी तक बढ़ाये जाने का आग्रह किया।
सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल के दौरान प्रयागराज में हुए अभूतपूर्व विकास के लिए प्रशंसा की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मा0 विधायक कोरांव राजमणि कौल ने अपने क्षेत्र में एक कन्या महाविद्यालय बनाने की मांग रखी। विधायक मेजा श्रीमती नीलम करवरिया ने विकास कार्यों की तारीफ करते हुए सिरसा-हण्डिया के पास गंगा नदी पर पुल निर्माण की मांग की। विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी ने गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराये जाने का आग्रह मुख्यमंत्री जी से किया। मा0 विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्य ने श्रृंगवेरपुर में कराये गये विकास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जी से एक शवदाह गृह बनाये जाने की मांग की। उन्होंने कोविड काल में गरीबों के लिए की गयी राशन वितरण की उत्तम व्यवस्था की प्रशंसा की। मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए किए गये कार्यों की सराहना की मुख्यमंत्री जी को इसके लिए धन्यवाद भी दिया। मा0 मंत्री जी ने स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत क्षेत्र को और बढ़ाये जाने के लिए कहा साथ ही उन्होंने मुण्डेरा मण्डी को और अधिक विकसित बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी से कहा।
समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त रमेश कुमार ने मा0 मुख्यमंत्री जी को प्रयागराज मण्डल में संचालित परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद प्रयागराज में 50 करोड़ से अधिक लागत की कुल 09, जनपद कौशाम्बी में 01, प्रतापगढ़ में 03 तथा फतेहपुर में 02 परियोजनाओं सहित कुल 15 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। मण्डलायुक्त ने बताया कि प्रो0 राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जू भईया विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में कुल 200.09 करोड़ की राशि स्वीकृत है, जिसके सापेक्ष 108 करोड़ की राशि अवमुक्त हो चुकी है तथा 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला कारागार नैनी में कराये जा रहे निर्माण कार्य में 182.77 करोड़ के सापेक्ष 174.11 करोड़ की राशि अवमुक्त हो चुकी है और 77 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है। इसी प्रकार प्रयागराज नगर के सीवरेज योजना के अन्तर्गत घरों को सीवरेज पाईप लाइनों से जोड़ने एवं गंदे जल को एसटीपी के माध्यम से शुद्ध करने का कार्य चल रहा है। मण्डलायुक्त ने बताया कि प्रयागराज जनपद में फाफामऊ, नैनी एवं झूंसी में नए एसटीपी के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। जनपद प्रयागराज में जनपद न्यायालय में 24 न्यायालय कक्ष एवं मा0 उच्च न्यायालय में 30 कोर्ट रूम एवं 20 चेम्बर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मण्डलायुक्त ने बताया कि जनपद कौशाम्बी में राजकीय मेडिकल कालेज के डीपीआर सम्बंधी कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए स्वीकृत लागत 244.61 करोड़ है, जिसके सापेक्ष 20 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त भी हो चुकी है। इसी प्रकार प्रतागपढ़ राजकीय मेडिकल कालेज हेतु स्वीकृत 213.01 करोड़ रूपये की राशि में से 79.19 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है और 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है। राजकीय मेडिकल कालेज फतेहपुर हेतु 212.50 की राशि के सापेक्ष 74.14 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है और 35 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है। मण्डलायुक्त ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ में करेती-सिराथू मार्ग पर गंगा नदी पर सेतु निर्माण का 53 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, इसकी कुल स्वीकृत लागत 248.89 करोड़ रूपये है, जिसमें से 199.10 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त भी हो चुकी है। जनपद प्रतापगढ़ मेें 220 केवी विद्युत परेषण उपकेन्द्र सांगीपुर एवं सम्बंधित लाईनों का निर्माण का 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद फतेहपुर में स्पोर्ट कालेज के निर्माण हेतु 89.61 करोड़ की धनराशि के सापेक्ष 33.64 करोड़ की राशि अवमुक्त हो चुकी है और 92 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मण्डलायुक्त ने बताया कि मण्डल प्रयागराज में 50 करोड़ से अधिक लागत की सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसके अन्तर्गत जिला मुख्यालय को 4 लेन से जोड़ने की योजना, मार्गों का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है। मण्डलायुक्त ने बताया कि जनपद प्रयागराज में स्मार्ट सिटी योजना के तहत सक्षम आईटी कनेक्टीविटी, सुशासन, विशेषतः ई-गवर्नेस एवं महिलाओं, बच्चों और वृद्ध नागरिकों की सुरक्षा, सुस्थिर पर्यावरण, स्मार्ट रोड, सार्वजनिक परिवहन, शिक्षा एवं नागरिक भागीदारी, स्वास्थ्य सम्बंधी कार्य प्रगति पर है। मण्डलायुक्त ने बताया कि अमृत योजना के अन्तर्गत प्रयागराज में बन रहे सीवरेज की तीन योजनाओं हेतु 164 करोड़ की राशि के सापेक्ष 84 करोड़ की राशि अवमुक्त हो चुकी है और 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी तरह से पेयजल योजनाओं की 4 योजनाओं हेतु 194 करोड़ की स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 45.56 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है और 29 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है। शहर में बन रहे 13 पार्को के निर्माण हेतु कुल 18.87 करोड़ की राशि के सापेक्ष 8.14 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है और 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है।
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने मा0 मुख्यमंत्री जी को जनपद प्रयागराज में रू0 10 करोड़ से 50 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण) की प्रगति, नई सड़कों के निर्माण की प्रगति, अन्य राजमार्गो के अनुरक्षण, उर्वरकों की उपलब्धता, घर-घर नल योजना, सांसद एवं विधायक निधि योजना के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्य, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, गरीब कल्याण रोजगार अभियान एवं अन्य योजनाओं सहित कोविड नियंत्रण के सम्बंध में किये जा रहे उपायों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जनप्रतिनिधि गणों के अलावा पीडीए उपाध्यक्ष-अंकित अग्रवाल, नगर आयुक्त- रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी-आशीष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾

*🛑जनता PUBLIC REPORTER बने । सस्ते AMAZON प्रोडक्ट खरीदे प्रेस की खबर लागत निकालने मे मदद करे(शर्ते लागू) 👇🏼लिंक*

https://amzn.to/3jChb8X

*अपनी समस्या को सीधे न्यूज वेब में खबर 👇🏼बनाये*

*खबर👇🏼 पोस्ट का तरीका*
https://youtu.be/iYBI43Dnvr8

*🔴 WHATSAPP*
*9200003100*
*नाम //जिला //बताये*

*कांसेप्ट समझे*

https://youtu.be/GXhJVermz6c
*जनता में शेयर करे*

*🔴पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज के AMAZON रेफरेंस लिंक से MASK/Sanitize खरीदे प्रेस लागत निकले। प्रेस स्वतंत्र करे*
*🔴प्रेस के माध्यम से लोगों की मदद करने में सहयोग करे*
*Dabur Sanitize- 500 ml*
https://amzn.to/3aiRYdP

*🔴Face Mask*
https://amzn.to/2KjwUZS

👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿

*mobile में सेव कर नाम //जिला //बताये*
*सेंट्रल ब्रॉडकास्ट से जुडे*
*9200003100*
*9303695353*
*9755876656*

*🔴ब्रॉडकास्ट से जुड़े मोबाइल में सेव करे*

*🔴सिर्फ कॉल only कॉल-9300076626*
*🔴नाम/जिला प्रदेश /बताये*
*🔴पत्रकारिता करें//न्यूज के साथ E-बिजनेस प्रोडक्ट //AMAZON प्रोडक्ट प्रचार /sale में प्रिंट और E-बिजनेस SALE से EARN करे। प्रेस लागत स्वतंत्र और प्रेस स्वतंत्र करे।*

*🔴जनता हमारे REFRENCE लिंक से डिस्काउंट में AMAZON //E-बिज़नेस प्रोडक्ट खरीदे। खरीदने से पहले REF लिंक के लिए* *कॉल-करे-9200003100*

*🔴जनता अपनी समस्या को सीधे समाचार बनाएं*
*पूरा कांसेप्ट के लिए लिंक में जाए*

http://www.publicpresspartner.com/लिंक-में-पूरा-कां सेप्ट-सम/

*कॉन्सेट वीडियो लिंक*
https://youtu.be/GXhJVermz6c

*🔴कृपया किसी भी खबर के विषय में सिर्फ कॉल करे 9300076626*

*🔴मैं देवाशीष छतीसगढ़ से हूं।*
*पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज और पब्लिक प्रेस पार्टनर मीडिया e-बिजनेस concept से जुड़े*

*🔴हमारे सेंट्रल ब्रॉडकास्ट से सभी नंबर को एक बार फिर से mobile में सेव कर नाम //जिला //बताये*

*🔴सेंट्रल monotisation से हर अपने न्यूज वीडियो पर earn करे/कमाये*

*🔴पत्रकारिता और E-बिजनेस में कैरियर बनाये। AMAZON और E-बिजनेस के साथ व्यापार करे*
* हमारे AMAZON refrence खरीदी में EXTRA DISCOUNT प्राप्त करे खरीदने से पहले कॉल करे*

*🔴CENTRAL MONOTISATION से जुड़े अपनी हर पोस्ट को लाखों लोगों तक पहुचाये।*

*🔴हजारो ग्रुपो का लिंक*

*🔴पत्रकारिता और मीडिया e-बिजनेस में EARN करे।अपनी उपलब्धि /समस्या को नीचे लिंक में जाकर खबर बनाये*

*🔴हमारे  amazon लिंक से भारत का सबसे सस्ता प्रोडक्ट प्राप्त करे।-कॉल 9200003100*

*🔴पत्रकारिता करे! Amazon और E-बिजनेस प्रोडक्ट का न्यूज में प्रचार कर SALE से EARN करे*

*🔴AMAZON खरीदी पर CASH BACK प्राप्त करने के खरीदी से पहले कॉल करे- CALL करे-9300076626* ! *समान ख़रीद कर प्रेस को स्वतंत्र करे! पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रा आंदोलन*

*🔴नीचे लिंक के जाकर आम आदमी और पत्रकार करे पब्लिक प्रेस पार्टनर डॉट में जाकर*

*🔴लिंक में अपनी खबर डालने का तरीका देखे*

https://youtu.be/iYBI43Dnvr8

*🔴मीडिया e-बिजनेस के साथ व्यापार करे मीडिया पार्टनर बने लिंक का वीडियो देखें*

*🔴FACE BOOK PAGE🔴*

*FOLLOW / LIKE * करे *आगे के प्लान के लिए*

https://m.facebook.com/Public-Press-Partner-1790732764580234/

*🔴पब्लिक रिपोर्टर बने माइक को मोबाइल में लगाकर इंटरव्यू लेने का तरीका । मोबाइल माइक का उपयोग कैसे करे देखे*

*इसी तरीके से पूर्व में लिए गए बढे इंटरव्यू*

*🔴पत्रकारिता और E-बिजनेस में कैरियर बनाये। पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज के साथ*

*🔴आप तीनो नंबर सेव करें हमारे फिर नाम /जिला /प्रदेश बताये*
*9200003100*
*9200013100*
*9303695353*
*Call-only 9300076626-*

*%%%%%%%%%*
*29s*
Adwl
*🔴प्रेस , और amazon / E-बिजनेस में*
*अपना कैरियर बनाएं । अपने न्यूज के*
*साथ amazon और E-बिजनेस प्रोडक्ट का विज्ञापन/*
*SALE से कमाये । प्रिंट मीडिया के विज्ञापन से कमाए और*
*AMAZON और E बिजनेस AD और*
*SALE प्रेस लागत स्वतंत्र करे/ EARN करे*
*-अब जनता चलाएगी मीडिया-*
*-पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज-*

*(RNI – सूचना प्रसारण मंत्रालय से VERIFIED)*

*🔴कॉल–9200003100///9300076626*
*पूरी पोस्ट पढ़े*
*पब्लिक को प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन*

*🔴आम लोग/जनता- AMAZON PRODUCT के advertisement /sale जुडे। जनता हमारे AMAZON DISCOUNT लिंक से समान खरीदे और CASH BACK भी प्राप्त करे*
*CASH BACK लिंक के लिए कॉल कर-9300076626*

https://amzn.to/2k04f2x

*🔴स्वतंत्र मीडिया लागत में सहयोग करे*

*🔴हमारी प्रेस* ,
*”पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज”*
*के जिला फोरम में सदस्य बनकर प्रेस के सहयोग से अत्यचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर छपवाये आप का नाम गुप्त रहेगा*
* आप हमारे साथ पत्रकारिता और amazon मीडिया e-बिजनेस sale में काम कर सकते है*

 *हर नागरिक अपनी मन की बात /उपलब्धि समस्या/ आस पास होने वाले भ्रष्टाचार भेजे और सीधे लिंक में जाकर भेजे 
खबर बनाये* आप का नाम गुप्त रहेगा
http://www.publicpresspartner.com/submit-news/
*अपनी खबर डालने का तरीकादेखे*
https://youtu.be/iYBI43Dnvr8
*पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट लिंक*

https://youtu.be/GXhJVermz6c
 *हमारे ब्रॉडकास्ट से जुड़े दोनों नंबर सेव करे फिर नाम/ जिला /प्रदेश भेजे*
*WA-9200003100*
*WA-9200013100*
*WA-9303695353*
*सिर्फ कॉल 9300076626*
 *पूरा कांसेप्ट समझे*
http://www.publicpresspartner.com/लिंक-में-पूरा-कांसेप्ट-सम/
 *पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन अब पब्लिक चलाएगी प्रेस*
 *अपने बच्चों को भ्रष्टाचार के प्रकोप से बचाने के लिए अच्छे भविष्य के लिए पोस्ट शेयर /post share करे*
 *हमारी प्रेस* ,
*”पब्लिक प्रेस पार्टनर न्यूज”*
*के जिला फोरम में सदस्य बनकर प्रेस के सहयोग से अत्यचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर छपवाये आप का नाम गुप्त रहेगा*
* आप हमारे साथ पत्रकारिता और amazon मीडिया e-बिजनेस sale में काम कर सकते है*
 *पब्लिक और प्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन अब पब्लिक चलाएगी प्रेस*
 *अपने बच्चों को भ्रष्टाचार के प्रकोप से बचाने के लिए अच्छे भविष्य के लिए पोस्ट शेयर /post share करे*

* 300 शहर की जनता और रिपोर्टिंग टीम हिस्सा बने join*
https://youtu.be/fhBSNmtfYaM

*देश मे पहली बार पब्लिक प्रेस पार्टनर कांसेप्ट से जनता प्रेस का मालिक बने*
*पोस्ट शेयर करे*
 *पत्रकारिता और e बिजनेस से स्वतंत्र मीडिया में काम करें*
 *Amazon sale से income earn करे और मीडिया लागत निकाल कर मीडिया को स्वतंत्र करे*

*प्रिंट विज्ञापन और e बिजनेस के विज्ञापन का सम्मिश्रण । जिससे की पत्रकार का घर चले और पत्रकारिता की लागत निकले स्वतंत्र पत्रकारिता करे और हम सिर्फ पब्लिक के लिए काम कर सके*
Cdec 

 

 

 

Loading...