कांग्रेस नेता और आईएस अधिकारी के यहां ईडी का छापा

******
👉🏼JOIN WA

👉🏼सबसे तेज ब्रेकिंग के लिए 9200003100 नंबर को ग्रुप से जोड़े
👉🏼. नाम- जिला- बताये*

👉🏼Publicpresspartner.com
PPP-NEWS.IN
*******

 

 

( विधायक अग्नि चंद्राकर निवास)

 

कांग्रेस नेता और आईएस अधिकारी के यहां ईडी का छापा

 

आईएएस, कारोबारियों तथा कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी
छत्तीसगढ़ में ईडी की फिर से दबिश, आईएएस, कारोबारियों और कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी का आज सुबह 5:00 बजे क्रैक हुआ है जिसमें आईएएस पी अंबलांगन शामिल है जो वर्तमान में संस्कृति एवम पर्यटन विभाग में सचिव हैं और कुछ व्यापारियो के मानकों पर दस्तावेज़ की कार्रवाई चल रही है।
वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक और बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, व्यवसायी स्वतंत्र जैन, विपुल पटेल, पटेल ट्रांसपोर्टर्स के रायपुर और बिलासपुर ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है।
ईडी की टीम ने आज सुबह से ही रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित पॉश कॉलोनी में दबिश दी है।ज्ञात हो की अंबलंगन का नाम डिजिटल सबूतों में ईडी को मिले थे।

जानकारी के मुताबिक ED की टीम ने शंकर नगर स्थित अशोका टॉवर, ऐश्वर्या किंगडम,शंकर नगर के कुछ बंगलों के साथ साथ शहर के कुछ ठिकानों पर ED की छापेमारी की कार्यवाही चल रही है।

आईएएस, कारोबारियों तथा कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी
छत्तीसगढ़ में ईडी की फिर से दबिश, आईएएस, कारोबारियों और कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी का आज सुबह 5:00 बजे क्रैक हुआ है जिसमें आईएएस पी अंबलांगन शामिल है जो वर्तमान में संस्कृति एवम पर्यटन विभाग में सचिव हैं और कुछ व्यापारियो के मानकों पर दस्तावेज़ की कार्रवाई चल रही है।
वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक और बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, व्यवसायी स्वतंत्र जैन, विपुल पटेल, पटेल ट्रांसपोर्टर्स के रायपुर और बिलासपुर ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है।
ईडी की टीम ने आज सुबह से ही रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित पॉश कॉलोनी में दबिश दी है।ज्ञात हो की अंबलंगन का नाम डिजिटल सबूतों में ईडी को मिले थे।

 

 

निष्पक्ष खबरों की जनता ,आम लोग , मेरे दोस्त,  पब्लिक  प्रेस न्यूज  को मदद करें पब्लिक की आवाज को प्रेस की आवाज बनाएं। 

क्यूआर कोड

 

 

Loading...